Breaking
Sun. Nov 24th, 2024

गुलदार ने 24 घंटे में दो मासूमों को बनाया अपना निवाला

By admin Feb 5, 2024

मांग- गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने के आदेश जारी करे विभाग

श्रीनगर। इन दिनों उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गुलदार की “गश्त” कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रही है, न केवल गुलदार अपनी “गश्त” कर रहा है, बल्कि छोटे- छोटे मासूमों को अपना निवाला भी बना रहा है। इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों का सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर गुस्सा फूट रहा है, साथ ही गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने के आदेश जारी करने की मांग भी की जा रही है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में श्रीनगर के ग्लास हाउस रोड पर गुलदार ने एक चार साल के बच्चे को अपना निवाला बना लिया। दरअसल श्रीनगर निवासी सलामुद्दीन का छोटा बेटा अयान अंसारी (4) रविवार रात करीब नौ बजे घर के आंगन में खेल रहा था, तभी एक गुलदार वहां पहुंचा, और अयान पर झपट पड़ा। इस दौरान परिजन भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन इससे पहले परिजन कुछ समझ पाते गुलदार अयान को उठाकर ले गया। परिजन और अन्य लोग उसके पीछे दौड़े, लेकिन तब तक गुलदार गायब हो चुका था। घर से करीब 20 मीटर दूर अयान का खून से लथपथ शव मिला।

वहीं पौड़ी जिले के खिर्सू ब्लॉक के ग्वाड़ गांव में भी गुलदार ने एक 11 वर्षीय मासूम को अपना शिकार बनाया है। 11 साल का अंकित अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ घर के समीप आंगन में कंचे खेल रहा था, तभी एक कंचा खेलते- खेलते दूर गिर गया, जिसकी तलाश में अंकित आगे निकला, और तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने अंकित पर हमला कर दिया, और उसे बुरी तरह घायल कर दिया। आनन- फानन में अंकित को अस्पताल श्रीकोट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो- रोकर हाल बुरा चल रहा है। इन दिनों घात लगाए बैठे गुलदार के हमलों से लोगों में दहशत भरी हुई है, और सब की जुबां पर बस एक ही सवाल है कि आखिर कब तक गांवों में रहने वाले परिवार इस तरह जंगली जानवरों का निवाला बनते रहेंगे।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent