Breaking
Wed. Apr 23rd, 2025

चारधाम यात्रा, मसूरी पर्यटन सीजन शुरू होने से पूर्व डीएम के निर्देश पर मसूरी वैकल्पिक मार्ग कार्य युद्धस्तर पर शुरू 15 मई तक हरहाल में पूर्ण हो मसूरी-किमाड़ी मोटर मार्ग कार्यः डीएम

By admin Apr 15, 2025

चारधाम यात्रा, मसूरी पर्यटन सीजन शुरू होने से पूर्व डीएम के निर्देश पर मसूरी वैकल्पिक मार्ग कार्य युद्धस्तर पर शुरू

15 मई तक हरहाल में पूर्ण हो मसूरी-किमाड़ी मोटर मार्ग कार्यः डीएम

मसूरी- किमाड़ी मोटर मार्ग मरम्मत को डीएम ने 40 लाख स्वीकृत करते हुए युद्धस्तर पर कार्यपूर्ण करने के दिए निर्देश

देहरादून दिनांक 15 अपै्रल 2025,(सू वि), चारधाम यात्रा एवं मसूरी पर्यटन सीजन को लेकर जिला प्रशासन एलर्ट मोड में है। वहीं पर्यटकों की भारी आमद की संभावना के चलते जिलाधिकारी सविन बंसल व्यवस्थाओं के लेकर सख्त है। जिलाधिकारी ने मसूरी के लिए वैकल्पिक मार्ग किमाड़ी मोटर पर 15 मई तक निर्माण, मरम्मत कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। डीएम ने मसूरी-किमाड़ी मोटर मार्ग निर्माण, मरम्मत के लिए 40 लाख की धनराशि स्वीकृत की थी, जिस पर निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है। चारधाम यात्रा मसूरी ग्रीष्मकाल एवं पर्यटन सीजन में पर्यटकों की भारी आमद की संभावना है, जिस पर प्रशासन सक्रिय है।
वहीं डीएम ने मसूरी में ग्रीष्मकालीन पर्यटन शुरू होने से पूर्व शटल सेवा को ऑपरेशनल किया जाए। लाईब्रेरी चौक एवं पिक्चर पैलेस पर शटल संचालन हेतु वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था एवं शटल हेल्पडेस्क स्थापित किरने, मसूरी नगर पालिका परिषद, पुलिस और परिवहन विभाग से समन्वय करते हुए अधिकृत पार्किंग संचालक एवं विस्तारित वाहन पार्किंग क्षेत्र हेतु उचित स्थान का निर्धारण करने के निर्देश दिए है। पुलिस विभाग को मसूरी के होटलों में उपलब्ध पार्किंग क्षमता के अनुसार वाहनों को मुक्त एवं अधिकृत टैक्सी संचालकों को निर्देश दिए गए हैं। हाथीपांव बैंड पर पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा चिन्हित पार्किंग स्थलों पर मार्किंग करने। मसूरी डायवर्जन, देहरादून से किंक्रेग पार्किंग तक पूरे मार्ग पर शटल पार्किंग के साइन बोर्ड एवं उचित संक्रेत लगाए जाए। अधिकृत शटल सेवा संचालक द्वारा कॉन्ट्रेक्ट एग्रीमेंट और यात्रियों की सुविधा के अनुसार टोकन सिस्टम का संचालन कराया जाए। माल रोड पर गाडियों का समय निर्धारण के निर्देश दिए गए हैं।
—0—
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, देहरादून।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent