Breaking
Wed. Apr 23rd, 2025

किसी भी जिले से प्रथमबार दी जाएगी वन पंचायतों को वनाग्नि रोकथाम हेतु पर्याप्त धनराशि। जनपद के वन पंचायतों के अधिकार पर होगी सार्थक पहल,

By admin Mar 16, 2025

संशोधित प्रेस नोट

मा0 सीएम की प्ररेणा से प्रथमबार जिला प्रशासन जल्द देने जा रहा है प्रत्येक वन पंचायत को 15 -15 हजार की सौगात।

प्रशासन 19 मार्च को लगाएगा चिरमिरी टॉप चकराता में नव गठित वन पंचायतों का महाधिवेशन।

किसी भी जिले से प्रथमबार दी जाएगी वन पंचायतों को वनाग्नि रोकथाम हेतु पर्याप्त धनराशि।

जनपद के वन पंचायतों के अधिकार पर होगी सार्थक पहल,

देहरादून दिनांक 16 मार्च 2025 (सू.वि), जिलाधिकारी सविन बंसल चिरमिरी टॉप में नव गठित वन पंचायतों के कान्क्लेव की अध्यक्षता कर, वन पंचायतों को करेंगे मजबूत। डीएम 19 मार्च को चिरमिरी टॉप चकरता में वन पंचायतों के कान्क्लेव में प्रतिभाग करेंगे। इसी दौरान डीएम कोटी कनासर में 200 नव गठित वन पंचायत के कान्क्लेव में शामिल होंगे, वन पंचायतों को जिला प्रशासन स्तर से प्रथमबार आपदा मद से धनराशि प्रदान की जा रही है। इससे वन पंचायतों के सुदृढीकरण से जहां वनाग्नि को राकने में मदद मिलेगी वहीं फायर वाचर की क्षमता भी बढेगी।
इसी दौरान डीएम कोटी कनासर नवगठित वन पंचायत के कान्क्लेव में शामिल होंगे। वन पंचायतों को प्रथमबार आपदा मद से धनराशि प्रदान करने जा रही है। इससे वन पंचायतों के सुदृढीकरण से जहां वनाग्नि को राकने में मदद मिलेगी वहीं फायर वाचर की क्षमता भी बढेगी।
वही वन पंचायतों को उनके अधिकार, आमदनी एवं दायित्व के बारे में जागरूक करते हुए मजबूत किया जायेगा।
—0—
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, देहरादून।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent