Breaking
Wed. Apr 23rd, 2025

स्मार्ट सिटी का चार्ज संभालते ही दो महीने में 310 कैमरा अप, क्रियाशील मेजर चौक चौराहों सड़कों की सेफ्टी सर्विलांस पर प्रशासन की गिद्ध नजर

By admin Mar 14, 2025

प्रेस नोट
सर्विलांस लॉ एंड आर्डर, मजिस्टेªट का प्रथम दायित्वःडीएम

स्मार्ट सिटी का चार्ज संभालते ही दो महीने में 310 कैमरा अप, क्रियाशील

मेजर चौक चौराहों सड़कों की सेफ्टी सर्विलांस पर प्रशासन की गिद्ध नजर

आखिरकार शहर के कैमरे ठीक होने पर त्वरित खुलने लगी गुत्थियां

मा0 सीएम के जनसुरक्षा संकल्प को सीईओ स्मार्ट सिटी का चार्ज संभालते ही, कैमरावार 05 गहन समीक्षा बैठकें, लम्बे समय से निष्क्रीय 310 कैमरे कराये क्रियाशील

डीएम ने राजपुर रोड सहित 60 कैमरे पिछले माह ही कराए थे क्रियाशील, नतीजन कल हुई घटना का खुलासा करने में सफल साबित हुए कैमरे

स्मार्ट सिटी की तीसरी आंख ने ही पकड़वाई कातिल कार,

निसंकोच एचपी कम्पनी पर लगातार लगाई पैनल्टी, ब्लैकलिस्ट की चेतावनी, बीएसएनल को भी बख्शा नही जाएगा।

अपने वायदे के अनुसार डीएम ने 05 वर्ष में प्रथमबार पुलिस के 150 कैमरे स्मार्ट कन्ट्रोलरूम के साथ एकीकृत

सिटी के 950 में से 375 कैमरे थे खराब, चार्ज संभालते ही कैमरावार डीवीआर लोग बार की गहन समीक्षा,

ढाई माह के कार्यकाल में 310 कैमरे हो चुके हैं क्रियाशील,

डीएम का सख्त रूख, कई समीक्षा बैठकें, कार्रवाई और एक्शन, फलस्वरूप 310 कैमरे क्रियाशील, शेष पर 15 अपै्रल तक का समय, बीएसएनएल, एचपी को सख्त एक्शन की चेतावनी

देहरादून दिनांक 13 मार्च, 2025(सू.वि.), मा0 सीएम के जनसुरक्षा के संकल्प को जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। जिलाधिकारी/सीईओ स्मार्ट सिटी लि0 सविन बसंल ने स्मार्ट सिटी का चार्ज ग्रहण करते ही शहर में जनसुरक्षा के दृष्टिगत लगाए गए कैमरों की कैमरावार गहन समीक्षा बैठकें कर शहर में निष्क्रीय कैमरों को क्रियाशील करवाया।
राजपुर रोड सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर 60 कैमरो को पिछले माह की किया गया क्रियाशील किया गया जिनमें मसूरी डाईवर्जन, साईमन्दिर के कैमरे शामिल है, इससे कल हुई हिट एण्ड रन की घटना में कार तक पकड़ने में पुलिस को सहायता मिली।
डीएम ने सीईओ स्मार्ट सिटी का चार्ज संभालते समय स्मार्ट सिटी के 950 में से 375 कैमरे खराब थे। जिनकी जिलाधिकारी ने कई समीक्षा बैठक लेते हुए कम्पनियों पर सख्ती बनाते हुए पैनल्टी लगाई। फलरूप निष्क्रीय 375 कैमरे में से 310 कैमरे क्रियाशील करा दिए गए हैं। शेष कैमरे क्रियाशील करने के लिए 15 अपै्रल तक का समय दिया गया है, उक्त अवधि में कार्य न होने पर एचपी पर ब्लैकलिस्ट व प्राथमिकी तथा बीएसएनएल पर कार्यवाही की सख्त चेतावनी दी गई है।
वहीं जनसुरक्षा के दृष्टिगत 05 वर्ष में प्रथमबार पुलिस के 150 कैमरे स्मार्ट कन्ट्रोलरूम के साथ इन्टिग्रेट करवाये गए हैं तथा पल्टन बाजार में 22 नए कैमरे लगाए गए है,जिनसे पल्टन बाजार में आए दिन अराजक तत्वों द्वारा की जा रही गतविधि पर भी लगाम लगाने में सहायक सिद्ध हो रही है।

—0—
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी देहरादून।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent