Breaking
Wed. Mar 19th, 2025

हल्द्वानी हिंसा : घायल पत्रकारों की सुरक्षा, उपचार व मुआवजे की मांग को लेकर डीजीपी व डीजी सूचना से मिले पत्रकार

By admin Feb 14, 2024

देहरादून। आठ फरवरी को हल्द्वानी के बनफूलपुरा में हुई हिंसक वारदात में घायल पत्रकारों के उपचार, सुरक्षा प्रदान किए जाने व फूंके गए वाहनों का समुचित उचित मुआवजा देने के संदर्भ में उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के एक प्रतिनिधमंडल ने आज पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार व महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी से भेंट की। दोनों आला अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि उनके स्तर से पत्रकारों की सुरक्षा, समुचित उपचार और फूंके गए वाहनों के बारे में उचित कदम उठाए जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, प्रदेश महामंत्री हरीश जोशी, संगठन मंत्री तिलक राज, विनोद पुंडीर, उत्तरांचल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल, यूनियन के देहरादून के जिलाध्यक्ष अनिल चंदोला, जिला महामंत्री योगेश रतूड़ी व यूनियन के वरिष्ठ सदस्य रूपेश कुमार आदि उपस्थित थे।

इसके यूनियन की अलावा अल्मोड़ा जिला इकाई व जसपुर तहसील इकाई ने भी इस बारे में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सक्षम अधिकारी को सौंपे। अल्मोड़ा में जिलाधिकारी विनीत कुमार को ज्ञापन सौंपने वालों में यूनियन के संरक्षक व प्रदेश प्रतिनिधि राजेंद्र रावत, जिलाध्यक्ष नवीन उपाध्याय, ​वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन जोशी, महामंत्री चन्दन नेगी, कोषाध्यक्ष प्रमोद जोशी शामिल थे।

जसपुर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में इस्लाम हुसैन, महेंद्र राही, सुशील चौहान, आलम रज़ा, अंकुर जैन, हसीब अहमद, तोफीक, आदि मौजूद रहे।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent