Breaking
Fri. Mar 28th, 2025

तीन दिनों में 554 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए

By admin Jan 12, 2024

जन जन का उपचार नर्सिंग अधिकारियो को रोजगार के तहत उत्तराखंड सरकार ने नर्सिंग महाकुंभ के प्रथम चरण में गढ़वाल मंडल में स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के कर कमलों से दिनाक 8/1/2024 को चमोली जिले में 91 नर्सिंग अधिकारियो ,रुद्रप्रयाग जिले में 89 नर्सिंग अधिकारियो,9/1/2024 को पौड़ी जिले में 192 नर्सिंग अधिकारियो को, 10/1/2024 को टिहरी जिले में 89 नर्सिंग अधिकारियो को, उत्तरकाशी जिले में 93 नर्सिंग अधिकारियों को , 3 दिनों में 554 नर्सिंग अधिकारियो को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए जिससे सभी चयनित नर्सिंग अधिकारियों में खुशी की लहर देखी है।

सभी चयनित नर्सिंग अधिकारियों ने और संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ ने हर जिले में मंत्री जी का फूल मालाओं, ढोल नगाड़े,पटाखे जलाकर तथा मिठाईयां खिलाकर माननीय मंत्री जी का स्वागत भव्यता से किया।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण विजलवाण ने बताया कि यह भर्ती पूरे 13 वर्षों बाद आई है इसमें उन लोगों का चयन हुआ है जो लोग काफी वर्षों से अपनी सेवाए दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में दे रहे थे,जो नौकरी की आस छोड़ चुके थे जिन लोगो की उम्र सीमा पार हो रही थीं उन लोगो को यह नौकरी मिली है और उन्होंने आगे बताया कि संगठन प्रदेश सरकार एवं अपने स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी का बारंबार धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में प्रदेश सरकार को नर्सिंग अधिकारी एक साथ दिए उन्होंने आगे कहा कि जिन नर्सिंग साथियों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए हैं

वह साथी जल्द से जल्द अपनी ड्यूटी को ज्वाइन करके कर्तव्यनिष्ठा से प्रदेश की जनता की सेवा करे। बहुत जल्दी शेष बचे अभियार्थियो को भी मंत्री जी दूसरे चरण में कुमाऊं मण्डल में भी नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस मौके पर प्रदेश सचिव गोविंद सिंह रावत,कोषाध्यक्ष रवि सिंह रावत,उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह जीना,मीडिया प्रभारी महिपाल सिंह, गंगा रावत, अमिता धीमान, सुनील रावत, तृप्ति, हेमा, प्रवीण, जगदीप, कुशाल, अनिल, अजय, आशीष, अल्का,हिमांशु, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent