Breaking
Thu. Mar 27th, 2025

प्रेमनगर इलाके में क्लोरीन गैस का रिसाव

By admin Jan 9, 2024

स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

खाली प्लॉट में रखे थे गैस सिलिंडर

देहरादून। मंगलवार की सुबह  झाझरा क्षेत्र में स्थित एक प्लॉट में रखे गैस सिलेंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव होने से अफरा तफरी मच गई। बचाव टीम ने स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया ।

पुलिस बल, फायर कर्मी, NDRF व SDRF की  रेस्क्यू टीम ने मौके पर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए आस-पास के क्षेत्र में स्थित घरों से लोगों को रेस्क्यू पर करते हुए सुरक्षित स्थानों पर ले गए।

मौके से गैस सिलैंडरों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। खाली प्लॉट में गैस सिलेंडरो को किन कारणों से रखा गया था, इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है।

एसएसपी ने कहा कि गैस रिसाव की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू कार्यों में लगी है, क्लोरीन गैस का सिलेंडरो को किन कारणों से उक्त स्थान पर रखा गया था, इसकी जांच की जा रही है ।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent