Breaking
Sat. Nov 23rd, 2024

उत्तरकाशी में सुरंग धसने से 36 कर्मी फंसे

By admin Nov 13, 2023

SDRF टनल में फंसे लोगों को निकालने में जुटी

जिलाधिकारी से बात कर रेस्क्यू मिशन को तेज करने का निर्देश दिए हैं- सीएम धामी

उत्तरकाशी । जिले के ब्रह्मखाल बड़कोट के बीच सुरंग धंसने के कारण 36 व्यक्तियों के फंसे होने की आशंका है। मौके पर एसडीआरएफ टीम बचाव कार्य में जुटी है।

सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर निरीक्षक जगदम्बा बिजल्वाण के नेतृत्व में एसडीआरएफ लोगों को निकालने की कोशिश में जुटी है।

अन्य बचाव इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।

उधर, सीएम धामी ने कहा किउत्तरकाशी में सिलक्यारा डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन टनल के एक हिस्से के टूटने का समाचार प्राप्त हुआ है। सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकालने हेतु एसडीआरएफ़, एनडीआरएफ़ एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीमों द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है, इस विषय में जिलाधिकारी से बात कर रेस्क्यू मिशन को तेज करने का निर्देश दिया है। स्वयं भी रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहा हूँ।

ईश्वर से टनल में फँसे सभी कर्मचारियों के सकुशल बाहर निकलने की कामना करता हूँ।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent