आरसी कागजात के ट्रान्सफर कार्यो के एवज में 4 हजार की रिश्वत मांगी
रुद्रपुर। विजिलेंस की टीम ने मंगलवार को आरटीओ कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी को आरसी कागजात के ट्रान्सफर कार्यो के एवज में 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार। किया। मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत में कहा गया कि थाना हल्द्वानी की नीलामी में उसने मोटर साइकिल खरीदी। वाहन के आरसी0ल एवं कागजात के ट्रान्सफर कार्यों के एवज में आरटीओ रूद्रपुर कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी भास्करानन्द जोशी ने 4 हजार रूपये की रिश्वत मांगी।
शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी की ट्रैप टीम ने मंगलवार को आरटीओ रूद्रपुर कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी भास्करानन्द जोशी (निवासी फेज -3 ढहेरिया मुखानी हल्द्वानी जनपद नैनीताल ) को 4 हजार रूपये (चार हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुए देवल चौढ, चौक हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया है। निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।
सतर्कता अधिष्ठान के टोल-फ्री हेल्पलाइन न0 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 9456592300 पर 24×7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दें ।