Breaking
Sun. Nov 24th, 2024

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने रेंजर परीक्षा का रिजल्ट किया घोषित

By admin Nov 10, 2023

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा- 2021 के अन्तर्गत वनक्षेत्राधिकारी के रिक्त 46 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन सं0 A-1 / E-4 / 2021-22, दिनांक 11 अगस्त, 2021 एवं विस्तृत विज्ञप्ति सं0 142 / 06 / डी०आर० / प-04 / एफ0आर0ओ0 / 2021-22 दिनांक 17 सितम्बर, 2021 को प्रकाशित की गयी थी। उक्त विज्ञापित पदों के सापेक्ष दिनांक 26 दिसम्बर, 2022 से 30 दिसम्बर, 2022 तक सम्पन्न मुख्य ( लिखित परीक्षा, दिनांक 16 अक्टूबर, 2023 से 18 अक्टूबर, 2023 को आहूत साक्षात्कार परीक्षा एवं दिनांक 17 से 20 अक्टूबर, 2023 तक सम्पन्न शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर निम्नलिखित अनुक्रमांकों के अभ्यर्थियों को उनके श्रेष्ठताक्रम (Merit ) में चयनित किया गया है- Recruitmnt

Ranger Result

1. उक्त चमन परिणाम मा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल में दाखिल रिट याचिका संख्या-538/S/B) / 2022 एवं रिट याचिका संख्या-539/ (5/8 ) / 2022 में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रखते हुए 02 पदों पर चयन परिणाम सील्ड लिफाफे में रखा गया है। तदुक्रम में उक्त रिट याचिका में सम्मिलित याचीगण एवं इसी प्रकार के समान प्रकरण के आधार पर मा० आयोग द्वारा लिये गये निर्णय के अनुपालन में अनुक्रमांक 803263,812613] [815046819014 821.198 एवं 833437 का परीक्षा परिणाम शील्ड बंद लिफाफे में रखा गया है।

  1. अभ्यर्थियों के मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार के प्राप्तांक एवं कट ऑफ मार्क्स की सूचना
  2. आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर प्रसारित कर दी गयी है।

—Sd-

(गिरधारी सिंह)

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent