Breaking
Sat. Nov 23rd, 2024

पुष्पांजलि के डायरेक्टर राजपाल वालिया को एसटीएफ ने नैनीताल से गिरफ्तार किया

By admin Sep 29, 2023

दीपक मित्तल व राजपाल वालिया ही हैं पुष्पांजलि प्रोजेक्ट्स धोखाधड़ी के मुख्य सूत्रधार

राजपाल वालिया पुलिस और अन्य एजेंसियों को दे रहा गच्चा

अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अजमा रहा था फिल्मी पैंतरे

देहरादून। एसटीएफ ने बहुचर्चित पुष्पांजलि प्रोजेक्ट के शातिर इनामी अपराधी राजपाल वालिया को नैनीताल से गिरफ्तार किया। राजपाल बीते काफी समय से पुलिस व अन्य एजेंसियों की गिरफ्तारी से बच रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा हाल ही में 25 हजार रुपए इनाम की घोषणा की गई थी ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि जनपद देहरादून में पुष्पांजलि प्रोजेक्ट के अंतर्गत फ्लैटों में निवेश करने के नाम पर कई लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी करने के मामलों में दीपक मित्तल, राखी मित्तल एवं राजपाल बलिया आदि के विरुद्ध थाना डालनवाला पर कई मुकदमे पंजीकृत हुए हैं।

इन मामलों में मित्तल दंपति के साथ-साथ पुष्पांजलि प्रोजेक्ट के डायरेक्टर राजपाल वालिया की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस के साथ-साथ अन्य एजेंसियों द्वारा काफी प्रयास किया जा रहे थे। राजपाल वालिया लगातार अपने ठिकाने बदलते रहने एवं कोई भी फोन का इस्तेमाल नहीं करने के कारण उसकी गिरफ्तारी सभी के लिए चुनौती बनी हुई थी ।

29 सितम्बर की रात एसटीएफ को सूचना मिली कि राजपाल वालिया अपनी पत्नी शेफाली वालिया की जमानत के संबंध में नैनीताल आया हुआ है। एसटीएफ की एक टीम ने दबिश देकर राजपाल वालिया को गिरफ्तार कर लिया। कुछ दिन पहले ही ई.डी. ने पुष्पांजलि प्रोजेक्ट में धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है एवम जिला स्तर पर उसकी जमानत खारिज हो गई है ।

पूछताछ में राजपाल ने बताया कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने किसी रिश्तेदार को कोई फोन नहीं करता था। यदि किसी से संपर्क करना हो तो किसी का भी फोन मांग कर संपर्क कर लेता था। और हर दूसरे दिन अपना ठिकाना हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश आदि अन्य राज्यों में बदल देता था।

अभियुक्त- राजपाल वालिया पुत्र स्व0 छुट्टन लाल निवासी बी-48 रेसकोर्स थाना डालनवाला, देहरादून ।

आपराधिक इतिहास –
1- मु0अ0सं0 93/20 धारा 420,406 भादवि थाना डालनवाला, देहरादून ।
2- मु0अ0सं0 112/20 धारा 420, 406, 120बी भादवि थाना डालनवाला देहरादून ।
3- मु0अ0सं0 178/20 धारा 420, 406, 120बी भादवि थाना डालनवाला देहरादून ।
4- मु0अ0सं0 179/20 धारा 420, 406, 120बी भादवि थाना डालनवाला देहरादून ।
5- मु0अ0सं0 312/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना डालनवाला देहरादून ।

पुलिस टीम-
1- निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट
2- उ0नि0 विपिन बहुगुणा
3- उ0नि0 नरोत्तम बिष्ट
4- अ0उ0नि0 देवेन्द्र भारती
5- हे0का0 प्रमोद कुमार
6- का0 रवि पंत
7- का0 कादर खान
8- का0 दीपक चन्दोला

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent