Breaking
Fri. Nov 22nd, 2024

दून पुलिस ने अकेले निवास कर रहे बुजुर्गों का दुख दर्द जाना

By admin Sep 25, 2023

पुलिस से मिले अपनत्व को देख बुजुर्गों ने दिया ढेरों आशीर्वाद

फल व दवाइयां की वितरित

 

देहरादून। रायपुर पुलिस ने 16 सीनियर सिटीजन के घर जाकर उनका हालचाल लिया। सभी सीनियर सिटीजन को फल एवम उनकी आवश्यकताओं की अन्य सामग्री वितरित करते हुए अन्य समस्याओं के विषय में जानकारी ली। इस दौरान एक सीनियर सिटीजन द्वारा अपनी दवाइयां खत्म होने के संबंध में जानकारी दी गयी।

तत्काल रायपुर पुलिस द्वारा मेडिकल स्टोर से दवाइयां उपलब्ध कराई गई। पुलिस द्वारा सभी सीनियर सिटीजन/ बुजुर्गों को पुलिस सहायता नंबर 112, थानाध्यक्ष रायपुर, संबंधित चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी व बीट कांस्टेबल के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराये गये।

सभी सीनियर सिटीजन/ बुजुर्गों द्वारा अपने परिवारजनों से दूर रहते हुए पुलिस द्वारा दिए गए स्नेह पर पुलिस को आशीर्वाद दिया। गौरतलब है कि एसएसपी अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत ऐसे बुजुर्ग व्यक्तियों, जिनके परिजन व बच्चे उनके साथ नहीं रहते है, से समय-समय पर मुलाकात कर उनके कुशलता पूछने तथा उनकी हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं।

एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि सीनियर सिटीजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। सभी थाना प्रभारियों को समय-समय पर बुजुर्ग व्यक्तियों की कुशलक्षेम पूछने तथा उनकी हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए गए है ।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent