देहरादून। प्रधानमंत्री निक्षय मित्र योजना के तहत दून मेडिकल कालेज के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डाॅ अमर उपाध्याय ने 15 क्षय रोगियों को गोद लेकर एक अनुपम मिसाल पेश की। पिछले वर्ष भी उन्होंने 10 मरीजों को गोद लिया था। दूसरी ओर, आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत सामुदायिक केंद्र रायपुर में आयोजित स्वास्थ्य मेले में कुल 425 मरीज का पंजीकरण किया गया। स्किन ओपीडी के 50, जनरल सर्जरी विभाग में 42 तथा तीन मरीज ऑपरेशन के लिए रेफर किये गए। एनडीसी में 60 स्त्री एवं प्रसूति विभाग में 135 तथा एक मरीज को दून चिकित्सालय रेफर किया गया ।
नेत्र विभाग में 19 जनरल मेडिसिन में 47 डेंटल विभाग में 20 आर्थो विभाग में 22 ईएनटी विभाग में 20 मरीज देखे गए। इसके अतिरिक्त 30 मरीज के एक्स-रे 55 मरीज के अल्ट्रासाउंड 80 मरीज के ब्लड टेस्ट हुए ब्लड डोनेशन हेतु 10 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किए 6 लोगों ने रक्तदान किया 40 मरीज के डेंगू टेस्ट हुए तथा 6 मरीजों की आभा आईडी बनाई गई।