Breaking
Fri. May 9th, 2025

मा0 सीएम के संकल्प, को सार्थक करता जिला प्रशासन लाचार फरियादि, विनम्र डीएम, सशक्त प्रशासन, त्वरित निर्णय

By admin Apr 29, 2025

प्रेस नोट
*मा0 सीएम के संकल्प, को सार्थक करता जिला प्रशासन

लाचार फरियादि, विनम्र डीएम, सशक्त प्रशासन, त्वरित निर्णय*

*विधवा मॉ के बेटे कृष्णा को हेयरिंग मशीन, उपचार के लिए चिकित्सक, आर्थिक सहायता*

*नही रूकेगी कृष्णा की पढाई, स्कूल में मिलेगा दाखिला, इलाज/आपरेशन भी कराएगा प्रशासन*

*अब सरकारी स्कूल में मिलेगा दाखिला, डीएम के मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश, किताब व ड्रेस भी देगा प्रशासन।*

*एनएचएम/ आरबीएसके से किया जाएगा उपचार सीएमओ को निर्देश।*

*डीएम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को सौपा जिम्मेदारी, कल तक रिपोर्ट देने के निर्देश।*

देहरादून दिनांक 29 अपै्रल 2025, (सू.वि) जिलाधिकारी सविन बसंल प्रतिदिन अपने कार्यालय कक्ष में जनमानस की समस्या सुनते है जनता दिवस की तर्ज पर ही समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को जारी किये जाते हैं, समस्याओं निंरतर फोलोअप किया जाता है। प्रतिदिन लगभग 40-50 फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात करते है। फरियादियों को इसका समाधान भी मिलता है।
इसी क्रम आज एक फरियादी 06 नम्बर पुलिया निवासी विधवा मॉ शांति देवी अपने बच्चें कृष्णा को लेकर डीएम से मिली कृष्णा कानों से कम सुनते हैं उनके पिता की 4 वर्ष पहले हो गई। कृष्णा की मॉ घरो में काम कर बच्चें का लालन-पालन करती है। उन्होंने अपनी फरियाद डीएम को सुनाई की उनका 14 वर्षीय पुत्र कृष्णा जो काम से बहुत कम सुनता है, जिस कारण स्कूल वाले उसको स्कूल में दाखिला नही दे रहे हैं, चिकित्सक को दिखाने पर कान का आपरेशन बताया है जिसका बहुत अधिक खर्चा लग रहा है उसे वहन नही कर सकती है।
डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि कृष्णा को तत्काल नजदीकी सरकारी स्कूल में दाखिला दिलाते हुए 02 दिन के भीतर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। तथा समाज कल्याण विभाग से कृष्णा को हेयरिंग मशीन उपलब्ध कराने को निर्देशित किया। डीएम ने कृष्णा के उपचार के लिए एनएचएम की आरबीएसके स्कीम से उपचार करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया बच्चे की किताब एवं स्कूल ड्रेस दिलाने के निर्देश दिए।
—0—

कार्यालय, जिला सूचना अधिकारी, देहरादून

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent