Breaking
Tue. Mar 11th, 2025

पाई नेटवर्क ने दुनियां में क्रांति लिख दी है आज पाई नेटवर्क क्रिप्टो करंसी की दुनिया में 11वे स्थान पर ट्रेंड करता दिखाई दे रहा हैं

By admin Mar 8, 2025

पाई नेटवर्क की माइनिंग पिछले 6 साल से लगातार करने के बाद पायनियर की जिंदगी में बहुत ही खूबसूरत टाइम आया है जिसमें डॉक्टर निकोलस कोकोलिश को बहुत बहुत बधाई देते हैं क्योंकि आज सब पायनियर मिलियनर बनने वाले हैं इसका श्रेय डॉक्टर निकोलस कोकोलिश को जाता है क्योंकि पाई कॉइन की जीसीवी वैल्यू 314159 तय पाई गई है सभी पायनियर इस जीसीवी को सपोर्ट करते हैं डॉक्टर निकोलस ने कॉइन माइनिंग ⛏️ की जो मोबाइल ऐप पर माइनिंग करवा कर क्रिप्टो करंसी की दुनिया में क्रांति लिख दी और खाली हाथों को भर दिया हाल ही में लंबे समय से ओपन नेटवर्क का इंतजार कर रहे लोगों का खत्म हो गया है। पीआई कॉइन ने पिछले महीने 20 फरवरी को लंबे इंतजार के बाद अपना ओपन नेटवर्क लॉन्च कर दिया है। ओपन नेटवर्क के बाद यह कई सारे एक्सचेंज पर लिस्ट हुई है। जिसके बाद दुनिया भर में लोग इन कॉइन को अब खरीद व बेच सकते हैं।पीआई कॉइन एक खास क्रिप्टो करेंसी प्लेटफॉर्म है। यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करके पीआई कॉइन को माइन करने और उसके लेन-देन की अनुमति देता है।पीआई कॉइन 8 मार्च 2025 को 3:57PM तक 13.86% की तेजी के सात $1.97 के स्तर पर ट्रेड हो रहा है। यह  फरवरी 26, 2025 को अपने ऑल टाइम हाई $2.98 से 33.9% की गिरावट को दर्शाता है। आने वाले समय में पाई नेटवर्क नम्बर 8 पर दिखाई देता नज़र आने वाला है 14 मार्च 2025 को पाई डे के दिन 100 ऐप पाई ब्राउज़र पर दिखाई देने वाले हैं फिर आप सभी उस ऐप पर पाई के द्वारा खरीदारी कर सकते हैं ये दुनिया में एक अच्छी शुरुआत होगी जिससे पाई नेटवर्क का रेट आसमान छूता हुआ दिखाई देगा

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent