Breaking
Tue. Nov 26th, 2024

“उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट -2023” पूरे विश्व के साथ ही सोशल मीडिया पर भी छाया

By admin Dec 9, 2023

X पर लगातार 12 घंटों तक ट्रेंड करता रहा #ModiInUKInvestorSummit और #DestinationUttarakhand

देहरादून। FRI देहरादून में शुरु हुए उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की धूम वैश्विक व्यापारिक गलियारों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी छायी रही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखण्ड पहुंचते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #ModiInUKInvestorSummit नंम्बर 1 पर ट्रेंड करने लगा। इसके साथ ही #DestinationUttarakhand भी ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल रहा। खास बात यह है कि इन हैशटैग की ट्रेंडिंग 12 घंटों तक लगातार बनी रही।

उत्तराखण्ड के साथ ही देश की बड़ी हस्तियों व उद्योग समूहों से जुड़े प्रतिनिधियों ने भी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मस पर इस इन्वेस्टर्स समिट के पक्ष में अपनी सहभागिता दर्ज करते हुए ट्रेंड को अपना समर्थन दिया।

देहरादून में आयोजित इस निवेशक सम्मेलन में देश के साथ विदेशी उद्योग समूहों के प्रतिष्ठित व्यवसायियों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज की। उत्तराखण्ड में इतने बड़े स्तर पर पहली बार सीएम धामी के नेतृत्व में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है जो और भी खास तब बन गया जब समिट के पहले दिन ही ₹44 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू की ग्राउंडिंग हो गई। निवेश के माध्यम से उत्तराखण्ड के विकास को जो नई गति मिलने की उम्मीद है उसमें इन्वेस्टर्स समिट पहले दिन खरा उतरा है।

फिल्म ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट एंड प्रोडक्शन रिसर्च की स्थापना के लिए हुआ MOU

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में फ़िल्म निर्माण क्षेत्र में निवेश हेतु जिंदल प्रोडक्शन प्रा. लि.द्वारा फ़िल्म ट्रैनिंग इंस्टीट्यूट एन्ड प्रोडक्शन रिसर्च की स्थापना हेतु एमओयू किया गया। एमओयू पर उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एव महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी एव जिंदल प्रोडक्शन के सीएमडी आर. के.जिंदल द्वारा किये गए।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent