पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम आठ माह से अटका हुआ है। कॉपी जांचने वाले भर्ती विशेषज्ञों की कमी की वजह से जारी राज्य लोक सेवा आयोग का दावा है कि दिसंबर के अंत तक परिणाम आने की संभावना है।
दरअसल, राज्य लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन 10 अगस्त 2021 को जारी किया था। पीसीएस प्री परीक्षा पिछले साल तीन अप्रैल को कराई थी। इसका परिणाम उसी साल 26 मई को जारी किया था। इसके बाद मुख्य परीक्षा पिछले साल अगस्त में होनी थी, जो टल गई थी। इस साल आयोग ने 23 से 26 फरवरी के बीच
सप्ताह मुख्य परीक्षा कराई थी। आठ माह से आयोग इसका परिणाम जारी नहीं कर पाया। आयोग के सचिव जीएस रावत का कहना है कि चूंकि मुख्य परीक्षा में कॉपी जांचने के लिए विशेषज्ञ आते हैं, लेकिन उनकी उपलब्धता अपेक्षाकृत कम हो पा रही है। उन्होंने बताया कि आयोग जिन विशेषज्ञों को बुला रहा है, उनमें से आधे से भी कम आ रहे हैं।
इस वजह से कॉपियां जांचने की प्रक्रिया धीमी चल रही है, लेकिन आयोग निष्पक्ष जांच कराने को प्रतिबद्ध है। दूसरी ओर, राज्य लोक सेवा आयोग के पास समूह-ग की भर्तियों की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी है। आगामी चार माह में आयोग करीब 11 समूह ग की परीक्षाएं कराने जा रहा है। जो परीक्षाएं ओएमआर शीट पर होती हैं, उनका परिणाम जारी करना अपेक्षाकृत आसान है। आयोग के सचिव जीएस रावत ने कहा कि दिसंबर के अंत तक पीसीएस मुख्य परीक्षा परिणाम जारी करने का लक्ष्य रखा गया है