Breaking
Thu. Nov 21st, 2024

नदी में फंसी नेपाल से आ रही यात्री बस , एसडीआरएफ की टीम ने सवारियों को सकुशल बाहर निकाला

By admin Sep 15, 2023

SDRF ने बस में सवार लोगों को सकुशल बाहर निकाला

हरिद्वार। चिड़ियापुर के निकट बस के नदी में फंसने से यात्रियों की जान पर बन आयी। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने सवारियों को सकुशल बाहर निकाला। शुक्रवार की सुबह सिटी कण्ट्रोल रूम ने SDRF टीम को सूचित किया गया कि हरिद्वार में चिड़ियापुर चेक पोस्ट के पास एक बस नदी में फंस गयी है। जिसमे कई लोग सवार हैं। सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम एडिशनल उप निरीक्षक परविंदर धस्माना टीम के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और एक एक कर बस में सवार लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया। बस में सवार 6 लोग बाहर निकलकर पुल के नीचे , पिलरो पर चढ़े गये थे। SDRF ने रोप के माध्यम से इन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाया गया। गौरतलब है कि, बस नेपालगंज रुपेड़िया से हरिद्वार आ रही थी। बस में 53 लोग सवार थे। जो मुख्यतः नेपाल मूल के निवासी हैं। अचानक मार्ग पर बरसाती नदी में पानी ज्यादा आ जाने के कारण बस नदी में ही फंस गयी। SDRF ने सभी सवारियों को समय रहते रेस्क्यू कर दिया ।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent