Breaking
Sat. Nov 23rd, 2024

पांच साल की बालिका का शिकार करने वाला गुलदार हुआ ढेर

By admin Sep 13, 2023

पांच सितंबर को गुलदार आंगन से उठा ले गया था मासूम को

 

पौड़ी। बीते 5 सितम्बर को पौड़ी जिले के ढिकाल गांव में पांच वर्षीय बालिका को मारने वाले गुलदार को शिकारियों की टीम ने ढेर कर दिया।

देर रात वन विभाग व शिकारी दल की संयुक्त टीम पर घात लगाए बैठे गुलदार ने हमला कर दिया। इसी बीच शिकारी ने गुलदार को गोली मार दी। गोली लगने से गुलदार की मौके पर ही मौत हो गई ।

पौड़ी जिले के ढिकाल गांव में पांच सितंबर को मासूम की मौत के बाद ग्रामीणों ने नरभक्षी गुलदार को मारने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। जिसके बाद वन विभाग ने गुलदार को मारने की अनुमति दी।
कल देर रात वन विभाग व शिकारी दल की संयुक्त टीम द्वारा गस्त कर गुलदार की खोज की जा रही थी इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने संयुक्त टीम पर हमला कर दिया। इसी दौरान शिकारी दल की टीम ने गुलदार को सूट कर दिया। मौके पर ही गुलदार की मौत हो गई ।

डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि गुलदार के ढेर हो जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। डीएफओ बताया कि गुलदार की उम्र 6 से 7 साल आंकी जा रही है और गुलदार के दो दांत भी टूटे हुए है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि गुलदार जानवरों का शिकार करने में असमर्थ। लिहाजा वह बच्चों और बुजुर्गों पर हमला कर रहा था।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent