मेयर ने किया जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना
मेयर ने किया जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना
देहरादून। मेयर सुनील उनियाल गामा ने गुरुवार को विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में सारे जहां से अच्छा संस्था के जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इस अवसर पर समस्त शहरवासियों से सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान संस्था के संस्थापक प्रीति राजा और राजा नरसिंहमन, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना, पार्षद देवेंद्र पाल मोंटी, स्वाति डोभाल, दिनेश सती, सत्येंद्र नाथ आदि मौजूद थे।