अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार , दो मासूम सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार , दो मासूम सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल
देहरादून। चकराता में लागा पोखरी के पास पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में दो मासूम सहित कार सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि सहारनपुर से पर्यटक चकराता घूमने आए थे। लागा पोखरी के पास बर्फ की वजह से कार स्लिप हो गई और करीब 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस और एसडीआरएफ ने घायलों का रेस्क्यू कर सीएचसी चकराता पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। घायलों की पहचान अमित बहुगुणा (उम्र 40 वर्ष), मुक्ता बहुगुणा (उम्र 38 वर्ष, श्रुति (उम्र 15 वर्ष), अवनी (उम्र 8 वर्ष), विभोर (उम्र 15 वर्ष), निवासी- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। हमारी आपसे अपील है कि पहाड़ों में सफर करते वक्त संभलकर वाहन चलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.