होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़,काॅलगर्ल के साथ सभासद गिरफ्तार

हरिद्वार। एक होटल में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने यहां से बिजनौर के सभासद समेत चार को गिरफ्तार किया है। ये सभी आपत्तिजनक हालत में होटल के कमरे में पाए गए थे। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।शहर कोतवाली की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शिव मूर्ति के पास होटल वेलकम इन में छापा मारा। अलग-अलग कमरों से दो काॅल गर्ल और दो ग्राहक आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने चारों के साथ-साथ होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि होटल के कमरे से दोनों काॅल गर्ल के साथ बिजनौर के हलदौर से निर्दलीय सभासद उपेंद्र और उसके साथी सौरभ चैधरी निवासी हल्दौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश व होटल के मैनेजर संदीप बलूनी निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। दोनों काॅल गर्ल हरिद्वार की निवासी हैं। बताया कि मुकदमे में होटल मालिक सुरेश नेगी और मुन्नालाल को भी नामजद किया गया। उनकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.