हिंदूवादी नेता चरणजीत पाहवा ने भाजपा से मांगा टिकट
हिंदूवादी नेता चरणजीत पाहवा ने भाजपा से मांगा टिकट
हरिद्वार। हिंदूवादी नेता चरणजीत पाहवा ने भाजपा हाईकमान से हरिद्वार नगर सीट से टिकट दिए जाने की मांग की है। चरणजीत पाहवा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिंदू समाज की पार्टी है और वे पिछले 22 साल से हिंदू समाज के हितों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस संघर्ष में उन्हें बहुत नुकसान भी उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी ने मौका दिया तो अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों को शहर से बाहर भेजने सहित पूरे शहर में विकास कार्य कराए जाएंगे। पेयजल, सड़क, सीवर जैसी जनसमस्यओं को दूर कराया जाएगा। युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिदू हितों के लिए जितना संघर्ष उन्होंने किया है। किसी अन्य भाजपा नेता ने नहीं किया होगा। हिंदू हितों के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए पार्टी को उन्हें हरिद्वार नगर सीट से चुनाव लड़ने का मौका देना चाहिए।