हाईवोल्टेज करंट दौड़ने से जल गया बिजली केबिल

हाईवोल्टेज करंट दौड़ने से जल गया बिजली केबि

बिजनौर। गांव नांगलजट में विद्युत लाइन में हाईवोल्टेज करंट दौड़ने से विद्युत केबिल तक जल गया। वहीं कई विद्युत उपभोक्ताओं के हजारों रुपये की कीमत के बिजली के घरेलू उपकरण भी फुंक गये। ग्रामीणों ने विद्युत लाइन में उच्च क्वालिटी के केबिल डाले जाने की मांग की है।

गांव नांगलजट में आंबेडकर स्कूल के पास एक 25 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिन पूर्व विद्युत संविदा कर्मियों ने गांव में आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए ट्रांसफार्मर से केबिल जोड़ा था। शुक्रवार की देर शाम अचानक फाल्ट होने से उक्त ट्रांसफार्मर से हाईटेंशन का करंट फैल गया। इससे विद्युत लाइन के केबिल में आग लग गई। वहीं राजेन्द्र सिंह, यशपाल, धर्मपाल, सरजीत आदि उपभोक्ताओं के घरों में रखे हजारों के विद्युत उपकरण भी फुंक गए। ग्रामीणों ने बिजलीघर फोन कर विद्युत आपूर्ति बंद कराई। शनिवार को कुछ संविदाकर्मी ट्रांसफार्मर के समीप लाइन ठीक करने पहुंचे तो उनपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उनसे नोकझोंक की। संविदाकर्मियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को किसी तरह समझाकर मामला शांत किया। किसान मजदूर संगठन के योगेन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू चौधरी का कहना है कि विद्युत लाइन में घटिया क्वालिटी का केबिल होने के चलते केबिल में आग लग गई और कई उपभोक्ताओं के विद्युत उपकरण फुंक गये। उन्होंने उक्त लाइन में अच्छी क्वालिटी का केबिल लगाये जाने की मांग की है। अच्छी क्षमता का केबिल नही लगाने पर इसकी शिकायत विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.