हडको मुख्यालय द्वारा सभी क्षेत्रीय कार्यालयों एवं विकास कार्यालयों को वेबेक्स के माध्यम से जोडा

हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेन्ट कार्पोरेशन लिमिटेड (हडको) द्वारा “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” दिनांक 26.10.2021 से 01.11.2021 तक मनाया जा रहा है। केन्द्रीय सतर्कता आयोग, नई दिल्ली ने इस वर्ष थीम रखी है ‘‘स्वतंत्र भारत @ 75 : सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता” । सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान हडको मुख्यालय द्वारा सभी क्षेत्रीय कार्यालयों एवं विकास कार्यालयों को वेबेक्स के माध्यम से जोडा गया, जिसमें माननीय राष्ट्रपति महोदय, उप राष्ट्रपति महोदय, प्रधान मंत्री महोदय एवं केन्द्रीय सतर्कता आयोग से प्राप्त सन्देश एवं शपथ को हडको मुख्यालय नई दिल्ली से मुख्य सतर्कता अधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।

क्षेत्रीय प्रमुख श्री संजय भार्गव द्वारा अवगत कराया गया कि इस दौरान कार्यालय में निबंध लेखन, आषुभाशण एवं स्लोगन आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा एवं विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.