स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 473 कोरोनावायरस के नए मामले सामने
देहरादून । राज्य में कोरोना के आंकड़ों में लगातार चौथे दिन तेजी जारी रही है। आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 473 नए मामले सामने आए एवं इससे कम 404 लोग स्वस्थ हुए। जबकि 9 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। इसके साथ राज्य में कोरोना विषाणु से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 64538 पर, स्वस्थ हुए संक्रमितों का आंकड़ा 59227 पर एवं मृतकों का आंकड़ा 1056 पर पहुंच गया है।
वहीं प्रभावी संक्रमितों की संख्या 3736 हो गई है। वहीं आज अल्मोड़ा जिले में 17, बागेश्वर में 2, चमोली में 48, चंपावत में 3, देहरादून में 163, हरिद्वार में 55, नैनीताल में 39, पौड़ी में 40, पिथौरागढ़ मं 14, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी में 12, यूएस नगर में 57 एवं उत्तरकाशी में 7 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।