सीएम और राज्यपाल ने यज्ञ भसीन को आशीर्वाद दिया

सीएम और राज्यपाल ने यज्ञ भसीन को आशीर्वाद दिया
रुड़की।  बॉलीवुड में बतौर बाल कलाकार धूम मचा रहे लक्सर के यज्ञ भसीन ने देहरादून में सीएम और राज्यपाल से मुलाकात की। यज्ञ ने उन्हें हाल ही में बनकर तैयार हुई फिल्म बाल नरेन के बारे में बताया। सीएम और राज्यपाल ने फिल्म में यज्ञ के अभिनय की सराहना की।
लक्सर में दीपक भसीन नैनीताल हाईकोर्ट में सेक्शन ऑफिसर थे। वे पत्नी सोनिया और बेटे यज्ञ के साथ नैनीताल में ही रहते थे। 6 साल की उम्र से यज्ञ को अभिनय का शौक था। वह स्कूल में और आसपास के हर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हमेशा प्रथम रहता था। उसकी प्रतिभा को देख दीपक ने पत्नी सोनिया से चर्चा की। इसके बाद दीपक नौकरी छोड़कर परिवार सहित मुंबई आ गए। शुरू के तीन साल उन्होंने बॉलीवुड में इधर से उधर खूब चक्कर लगाए। इस दौरान यज्ञ को कुछ टीवी सीरियल मिले। इनमे उनके शानदार अभिनय को देखने के बाद यज्ञ को पंगा फिल्म में काम मिला। इसमें यज्ञ लीड रोल कर रही कंगना रनौत के बेटे बने थे। पंगा की सफलता के बाद यज्ञ ने स्वच्छ भारत अभियान पर बनी फिल्म बाल नरेन में लीड रोल किया है। बाल नरेन अगस्त में रिलीज होनी है। शनिवार को यज्ञ ने माता-पिता के साथ देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह से मुलाकात की। यज्ञ ने उन्हें बाल नरेन फिल्म के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सीएम राज्यपाल ने उन्हें फिल्म सफल होने का आशीर्वाद दिया। यज्ञ के पिता दीपक ने बताया कि राज्यपाल ने यज्ञ से हुई मुलाकात का अपने फेसबुक एकाउंट पर भी जिक्र किया है।

One thought on “सीएम और राज्यपाल ने यज्ञ भसीन को आशीर्वाद दिया

  • August 2, 2022 at 2:54 am
    Permalink

    A fascinating discussion is worth comment. I do believe that you should write more about this subject matter, it may not be a taboo subject but typically folks dont talk about such issues. To the next! Cheers!!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published.