समाज के अंतिम छोर में रह रहे व्यक्ति को मिले विकास का लाभ: दास

समाज के अंतिम छोर में रह रहे व्यक्ति को मिले विकास का लाभ: दास  
बागेश्वर। कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने बुधवार को खरही मंडल क्षेत्र के गांवों में सभा कर समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि सरकार विकास के लिए दिन-रात काम कर रही है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे इसके लिए कार्यकर्ताओं को दिन-रात मेहनत करनी होगी। इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्या से मंत्री को रूबरू कराया।मंत्री दास ने ग्राम सभा पगना, कठानी, हन्योली, सिमतोली, मंयू, चनबोड़ी का दौरा कर क्षेत्रवासियों से मुलाकात की। इस दौरान हुई सभा में मंत्री ने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में प्रदेश लगातार विकास कार्य कर रही है। गांव-गांव तक सड़क पहुंचाने का काम चल रहा है। जिले की स्वास्थ्य सेवा को लगातार बेहतर किया जा रहा है। जल्द नये डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि चम्पावत में होने वाले उपचुनाव में सीएम धामी रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे। वहां के लोगों ने इसके लिए अभी से मन बना लिया है। इसके अलावा जिले के रोडवेज बस स्टेशन को जल्द डिपो का रूप दिया जाएगा। डिपो बनने के बाद अन्य डिपो की बसें यहां चलने लगेंगी। इस दौरान मंडल अध्यक्ष रवि करायत, जिपं सदस्य चंदन रावत, हरीश रावत समेत क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.