शिक्षक की गरिमा एवं आर्दर्शों से अवगत कराया
शिक्षक की गरिमा एवं आर्दर्शों से अवगत कराया
ऋषिकेश। ओआईएमटी में बीएड के नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने नए छात्रों को संस्थान की प्रणाली और बीएड की शिक्षा पद्धति से वाकिफ कराया। शनिवार को ओमकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के बीएड विभाग में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डा. विकास गैरोला, डीन प्रमोद उनियाल एवं बीएड विभाग के प्राचार्य डा. संतोष डबराल ने संयुक्त रूप से किया। निदेशक डा. विकास गैरोला ने बीएड के नए छात्र-छात्राओं को शिक्षण व्यवसाय के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को शिक्षक की गरिमा एवं आदर्शों से अवगत कराया। डीन प्रमोद उनियाल ने संस्थान की कार्य शैली एवं उपलब्धियों से अवगत करवाया। प्राचार्य डा. संतोष डबराल ने कहा कि शिक्षकों को छात्रों के विकास के लिए सिर्फ अधिक नंबर के पीछे नहीं भागना चाहिए, बल्कि समय-समय पर पढ़ाने के तरीके में बदलाव करते रहना चाहिए। मौके पर नवीन द्विवेदी, योगेश लखेड़ा, विजय कांत ममगाईं, बबीता बिष्ट, नीतू, डॉ. अपूर्व त्रिवेदी, कैलाश जोशी, अनिल रानाकोटी, डा. राजेश मनचन्दा, मुकेश शर्मा, अनिल रनाकोटी, नवीन द्विवेदी, सनिल रावत, अभिषेक, मुकेश राणाकोटी, अमित, ब्रिजेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।