विशेष टीकाकरण अभियान में लगे कुल 1500 टीके
विशेष टीकाकरण अभियान में लगे कुल 1500 टीके
रुडकी 07 जून (आरएनएस)। टीकाकरण से वंचित 45 प्लस वाले लोगों को कोविड का टीका लगाने के लिए चलाए गए विशेष टीकाकरण अभियान लक्ष्य के आसपास भी नहीं पहुंच सका। लक्सर और खानपुर के साठ गांवों में लगी चालीस टीमें रात नौ बजे तक चले अभियान में पंद्रह सौ से भी कम ही लोगों को कोरोना का टीका लगा सकी हैं। लक्सर ही नहीं बल्कि पूरे जिले में 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के कोविड टीकाकरण की दर काफी कम है। इसे बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर रविवार को लक्सर और खानपुर के तीस-तीस गांवों में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया था। दोनों जगह इसमें बीस-बीस टीमें लगाई गई थी। खुद सीएमओ ने रात नौ बजे तक लक्सर व खानपुर के केंद्रों पर घूमकर अभियान की समीक्षा की। लेकिन तमाम कोशिश के बावजूद अभियान अपने लक्ष्य के नजदीक तक भी नहीं पहुंच पाया। लक्सर में टीमों को 2440 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया गया था। पर यहां रात नौ बजे तक महज 922 टीके ही लग सके। उधर, खानपुर में भी 1100 के लक्ष्य में से महज 422 लोगों का ही टीकाकरण हो सका। एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि रविवार का टीकाकरण अभियान संतोषजनक रहा है। सोमवार को भी मोबाइल टीमें गांवों में जाकर 45 प्लस वालों का टीकाकरण कर रही हैं।