लंबित मांगों को लेकर जल संस्थान कर्मचारियों का प्रदर्शन
देहरादून। उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन सौपकर लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की।
मंगलवार को कर्मचारी संघ ने मंडलीय महामंत्री रमेश बिन्जोला के नेतृत्व में नेहरू कॉलोनी स्थित मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में प्रदर्शन कर जलसंस्थान को राजकीय विभाग घोषित करने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने जलसंस्थान में कार्यरत आईटीआई धारक इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन पद धारकों का ग्रेड पे 1900 के स्थान पर 2400 करने, समूह घ के कर्मचारियों की पदोन्नति समूह ग में करने, जलसंस्थान कर्मचारियों को भी आयुष्मान योजना का लाभ दिए जाने, पाइप लाइन पदों के साथ ग्रेड पे 4200 करने, पीटीसी संविदा कर्मियों का मानदेय बढ़ाने, राशिकरण की सुविधा बहाल करने, विभागीय कर्मचारियों के शिक्षित बच्चों को आउटसोर्स के माध्यम से विभाग में नियुक्ति दिए जाने की मांग की। चेतावनी दी कि 15 अगस्त तक मांगें पूरी नहीं की गई तो कर्मचारी संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में श्याम सिंह नेगी, शिव प्रसाद, ओम प्रकाश, संजय, संदीप मल्होत्रा, ओमप्रकाश उनियाल, धन सिंह रावत, राजीव कुमार, प्रेम सिंह नेगी, धनपाल सिंह, दीपक, विक्रम सिंह, आशीष तिवाड़ी, मेहर सिंह, गणेश बहादुर, रणवीर पंवार, राजवीर, शिशुपाल सिंह रावत आदि शामिल रहे।+