रोहित शर्मा बनेंगे भारतीय टी20 टीम के अगले कप्तान?

नई दिल्ली: विराट कोहली ने गुरुवार को भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया. विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद वो भारतीय टीम की कमान छोड़ देंगे. विराट कोहली के इस फैसले से फैंस दंग हैं क्योंकि अभी विराट कोहली महज 32 साल के हैं और उनका बतौर टी20 कप्तान उनका रिकॉर्ड भी कमाल है. हालांकि विराट कोहली ने वर्कलोड को कम करने के लिए टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया. विराट कोहली के बाद अब टी20 टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में आ सकती है. रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.

बतौर कप्तान रोहित शर्मा का टी20 रिकॉर्ड कमाल का है. उनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने 2018 में एशिया कप जीता था. इसके अलावा उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में भी अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया है. रोहित शर्मा ने 19 मैचों में भारतीय टी20 टीम की कप्तानी की है जिसमें से 15 में टीम को जीत मिली है और 4 में हार. रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं. मुंबई इंडियंस पांच बार आईपीएल जीत चुकी है. आईपीएल में रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 74 में से 47 मैच जीते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.