राज्य की स्थापना का उद्देश्य 21 वर्ष बाद भी नहीं हुआ पूरा: बंसल

राज्य की स्थापना का उद्देश्य 21 वर्ष बाद भी नहीं हुआ पूरा: बंसल
विकासनगर। उत्तराखंड राज्य की स्थापना का उद्देश्य इक्कीस वर्ष पूरा होने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। भाजपा और कांग्रेस की सरकार ने बारी बारी से दो-दो बार उत्तराखंड की सत्ता कब्जाई लेकिन दोनों ने ही जनता के साथ धोखा किया है। यह बात आम आदमी पार्टी के विकासनगर प्रभारी प्रवीण बंसल ने सोमवार को कही। ग्राम पंचायत ढकरानी में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आप के विधानसभा प्रभारी बंसल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य प्राप्ति का मूल उद्देश्य पहाड़ी राज्य का विकास और रोजगार है। लेकिन आज उत्तराखंड राज्य देश का सबसे बड़ा बेरोजगारी वाला प्रदेश हैं। जहां सरकारी विभागों के रिक्त पदों को समाप्त किया जा रहा है। लेकिन शिक्षित प्रशिक्षित बेरोजगारों को नौकरी नहीं दी जा रही है। कहा कि भाजपा सरकार का पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है। एक डेढ़ सप्ताह के भीतर प्रदेश में आचार संहिता लग जायेगी तब उत्तराखंड की सरकार विभिन्न विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की बात कर जनता को गुमराह कर रही है। कहा कि आचार संहिता लागू होने और चुनाव तक पूरी प्रक्रिया ठप हो जायेगी। जिसके बाद प्रदेश में बनने वाली नयीं सरकार ही प्रदेश की दिशा व दशा तय करेगी। लेकिन भाजपा अब फिर सत्ता पालने की लालसा में लोगों को चुनाव के वक्त गुमराह कर रही है। लोगों को भाजपा झूठे, छलावा व षड्यंत्रों से सावधान रहना होगा। इस मौके पर रेनू कश्यप, सोनिया, हिमांशी, राजा, महताब, दीपू राठौर, आशिफ, राहुल भट्ट, सचिन कुमार, वसीम, शिवम क्षेत्री आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.