राकेश टिकैत पर हुए हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया
राकेश टिकैत पर हुए हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया
रुड़की। भारतीय किसान यूनियन नेता चौधरी राकेश टिकैत के साथ कर्नाटक में घटित घटना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन सहित अन्य किसान संगठनों ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने कोतवाली में पहुंचकर सभा की। कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) तथा अन्य किसान संगठनों ने संयुक्त रुप से कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत के साथ घटित घटना के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया। किसान गुड मंडी स्थित भाकियू कार्यालय पर जमा होना शुरू हुए। जिसके बाद वहां से वह अपने-अपने वाहनों में सवार होकर काफिले के तौर पर मंगलौर कोतवाली पहुंचे। कोतवाली पहुंचकर किसानों ने सभा शुरू की। वक्ताओं का कहना है कि किसानों को हर तरह से परेशान किया जा रहा है। यही कारण है कि 30 मई को बेंगलुरु में एक किसान सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के साथ अभद्रता की गई तथा उन पर जानलेवा हमला किया गया। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों ने प्रेस वार्ता में अचानक पहुंचकर मंच के सामने जाकर राकेश टिकैत पर जानलेवा हमला किया।