यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवा दल ने विकास मंत्री मदन कौशिक को अपने निधि से 18 सालों में किये 18 कार्य गिनवाने को कहा
हरिद्वार। यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवा दल ने विकास मंत्री मदन कौशिक को अपने निधि से 18 सालों में किये 18 कार्य गिनवाने को कहा है। यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवा दल के महानगर अध्यक्ष प्रेम शर्मा ने कहा की दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एवं हरिद्वार के विधायक राज्य में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के बीच जुबानी जंग चल रही है। मनीष सिसोदिया ने मदन कौशिक को 4 तारीख को देहरादून में खुले मंच पर अपने अपने विकास कार्य पर चर्चा करने को कहा है। मंत्री मदन कौशिक चर्चा से दूरिया बनाते हुए एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है। प्रेम शर्मा ने कहा मंत्री मदन कौशिक जी आप मनीष सिसोदिया को बाद में विकास कार्य गिनवाना सबसे पहले हरिद्वार की जनता को आपकी निधि से किये 18 सालों में 18 कार्य गिनवा दे। आपको हरिद्वार की सम्मानित जनता ने 4 बार हरिद्वार से विधायक बनाया है। जिसमे आप 18 साल पूरे कर चुके है। आपने हरिद्वार की जनता के लिए कितने अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, बेरोजगार भाईयों के लिए कौन से रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए हैं। हरिद्वार की प्रथम महिला मेयर ने आपको अस्पताल, मेडिकल कॉलेज के लिए 6 महीने पूर्व नगर निगम द्वारा जमीन राज्य सरकार को दी थी। अपने कहा था 1 महीने मे अस्पताल की नींव रखी जाएगी जब कि अभी तक उसका अता पता कुछ नहींमदन कौशिक जी हरिद्वार का एक नागरिक होने के नाते आपको खुला चेलेंज देता हूँ आप अपनी निधि से किये हरिद्वार में अस्पताल, स्कूल, कॉलेज के कार्य गिनवा दीजिये। मैं 2022 में जनता से आपको चुनने के लिए अपील करूंगा अगर नहीं गिनवा पाते तो आप अपनी कुर्सी छोड़िये क्योंकि जनता को ठगने का काम आपके द्वारा किया गया है। आने वाले 2022 के चुनावों में हरिद्वार की जनता आपको आइना दिखाने का काम करेगी।