मोदी की रैली का विरोध करने जा रहे किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोदी की रैली का विरोध करने जा रहे किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रुद्रपुर में आयोजित रैली के विरोध में किसानों का जत्था गदरपुर में काले झंडे लेकर एकत्रित हो गए। पुलिस प्रशासन ने सभी किसानों को रुद्रपुर रैली स्थल में जाने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। मोदी की रैली के विरोध में शनिवार को गुरुद्वारा सिंह सभा गदरपुर में किसान काले झंडे हाथ में लिए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रुद्रपुर रैली स्थल पर जाने लगे। इस बीच पहले से अलर्ट पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स टीम में मौजूद एसओजी जरनैल सिंह कंबोज, सुरेंद्र सिंह, विनोद कन्याल की टीम ने किसानों को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाने में नजरबंद कर दिया। बाद में सभी किसानों को छोड़ दिया गया। विरोध-प्रदर्शन करने वाले किसानों में कर्म सिंह पड्डा, सलविंदर सिंह कलसी, राजेंद्र सिंह मक्कड़, गुरमेल सिंह, जसवंत सिंह, संतोष सिंह रंधावा, करमजीत सिंह, प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, सतनाम सिंह, रघुवीर सिंह, गुरबख्श सिंह, रणवीर सिंह, दलजीत सिंह रंधावा, सुखवंत सिंह, रंजीत सिंह, मुकेश सिंह, करनैल सिंह बटला आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.