मूलभूव सुविधाओं की मांग को लेकर दोगी पट्टी के लोगों का धरना जारी

नई टिहरी। मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर दोगी पट्टी के लोगों का क्रमिक अनशन गुलर में दसवें भी जारी है। उन्होंने शासन-प्रशासन से क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं में सुधार की मांग की। नरेन्द्रनगर तहसील के दोगी पट्टी क्षेत्र के लोग बीते दस दिनों से गुलर में बिजली, पानी, सडक़, स्वास्थ्य और संचार सेवाओं में सुधार की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर हैं। अखिल भारतीय पंचायत विकास संगठन के प्रदेश प्रवक्ता वाचस्पति रयाल ने कहा दोगी पट्टी क्षेत्र में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़ एंव संचार जैसी मूलभूत सुविधाओं का स्थिति बड़ी खराब है, जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कहा संचार सुविधा अच्छी न होने से कोरोना काल में स्कूली बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई ठप है। क्षेत्र की विद्वुत व्यवस्था का हाल भी बुरा है, आये दिन आंख मिचोली करती रहती है। पीएचसी और सीएचसी में डॉक्टर न होने के कारण लोगों को इलाज के लिये ऋषिकेश या श्रीनगर का रुख करना पड़ता है। जल जीवन मिशन के तहत घरों में लगे नल शो पीस बने हैं। उक्त समस्याओं के संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया गया लेकिन हालत जस की तस बनी है। कहा क्रमिक अनशन के बाद यदि क्षेत्र के लोगों की बात नहीं सुनी जाती है तो आगामी दिनों में लोग क्षेत्र केंद्रीय स्थल पांवकी देवी तहसील में बड़ा आंदोलन शुरु किया जाऐगा। क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में विकास चंद्र रयाल, यशवंत राणा, मनीष रावत, अरविंद पुंडीर, राज कबसूड़ी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.