मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रदर्शन का दौर रहा जारी

मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रदर्शन का दौर रहा जारी

अल्मोड़ा ,05 जून (आरएनएस)। जागननाथ संघर्ष समिति वृद्धजागेश्वर ने क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रदर्शन का दौर जारी रखा है। समिति से जुड़े लोगों ने शनिवार को अपने अपने घरों में सांकेतिक धरना दिया। इधर समिति की ओर से समस्याओं के निदान के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा। समिति के सदस्यों ने अपने अपने घरों में उपवास व सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने कहा कि सरकार क्षेत्र के ग्रामीणों की उपेक्षा कर रही है। क्षेत्र के थिकलना से जौलबाज तक रोड़ के निर्माण लोगों की मांग के अनुसार निर्माण नहीं हो रहा है। जामड़ी -कटुजिया से चरचालिखान तक मोटरमार्ग निर्माण के मांग की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पनुवानौला चौराहे से धार्मिक नगरी वृद्धजागेश्वर तक मार्ग खस्ताहाल बना है। इसके डामरीकरण को लेकर विभाग उदासीन बना है। क्षेत्र में बैंक व पोस्ट ऑफिस की शाखा खोलने की मांग अधर में लटकी है। समिति ने तय किया है कि कोई सुनवाई नहीं होने पर जून अंतिम सप्ताह सेआंदोलन तेज किया जाएगा। विरोध दर्ज करने वालों में गोपाल मोहन भट्ट, गोपाल राम, मनोज कुमार, रविंद्र कुमार, संदीप कुमार, संतोष कुमार, बसंत लाल, बंसी लाल, जगदीश प्रसाद, शरद कुमार, जय प्रकाश, मोहन चंद्र भट्ट, देवेंद्र टम्टा, भावना वाणी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.