मुरादाबाद। राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम से यहां निर्यातकों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। निर्यातकों ने सांसद को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
सांसद जफर इस्लाम को निर्यातकों ने सौंपा ज्ञापन
मुरादाबाद। राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम से यहां निर्यातकों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। निर्यातकों ने सांसद को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
इसमें एमईआईएस के अंतर्गत 2020-21 का इंसेंटिव दिलाने के लिए इसका पोर्टल तत्काल खोले जाने, निर्यातकों के लिए सरकार की तरफ से घोषित रोडटेप स्कीम के अंतर्गत इंसेंटिव की दरें शीघ्र तय किए जाने आदि मांगें की गई हैं। प्रतिनिधिमंडल में एमएचईए के संरक्षक नजमुल इस्लाम, महासचिव अवधेश अग्रवाल, ईपीसीएच के सीओए सदस्य नीरज खन्ना, प्रेमवीर सिंह शामिल रहे। निर्यातकों ने जीएसटी रिफंड दिलाने, औद्योगिक इकाइयों को ऑक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति बहाल होने व एमईआईएस के अंतर्गत 2019-20 का इंसेंटिव दिलाने में त्वरित कार्यवाही के लिए सांसद का आभार भी व्यक्त किया।