मुगलपुरा थाना क्षेत्र स्थित रामगंगा नदी किनारे एक अफवाह पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। मामला डीजीपी मुख्यालय तक भी पहुंचा

अफवाह पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे रामगंगा नदी किनारे
मुरादाबाद। मुगलपुरा थाना क्षेत्र स्थित रामगंगा नदी किनारे एक अफवाह पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। मामला डीजीपी मुख्यालय तक भी पहुंचा। सूचना पाकर मुगलपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों को समझाकर अपने-अपने घरों को भेजा।
बुधवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे जामा मस्जिद के आसपास अफवाह फैली कि रामगंगा में अचानक बाढ़ आने के साथ-साथ बड़ी संख्या में मछलियां आ गई हैं। उन्हें पकड़ने के लिए देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग रामगंगा नदी किनारे पहुंच गए। इसी बीच किसी ने पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। थोड़ी ही देर में डीजीपी मुख्यालय से पुलिस से जानकारी मांगी गई। थोड़ी ही देर में थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसने समझाकर लोगों को घरों को भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.