मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में वीरवार को मुख्यमंत्री आवास में कैबिनेट की बैठक शुरू हुई कैबिनेट में प्रस्ताव को लेकर कई बडे फैसले शामिल
कैबिनेट में बड़े फैसले लेगी सरकार: देहरादून उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री आवास में शुरू हो गई है कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर उत्तराखंड कैबिनेट की मोहर लगायी जाएगी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में वीरवार को मुख्यमंत्री आवास में कैबिनेट की बैठक शुरू हुई कैबिनेट में प्रस्ताव को लेकर कई बडे फैसले शामिल है उत्तराखंड सरकार का गैरसैण में बजट सत्र भी एक मार्च से शुरू हो रहा है ऐसे में कैबिनेट बैठक में गैरसैण को लेकर भी प्रस्ताव पर उत्तराखंड सरकार बड़ा फैसला लेगी बैठक में विधानसभा के आगामी बजट सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले विधेयकों पर मंत्रिमंडल की मुहर लगेगी। साथ ही हरिद्वार कुंभ के नोटिफिकेशन के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है। बैठक में राजस्व, वित्त, शिक्षा, उच्च शिक्षा समेत विभिन्न विभागों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की संभावना है।
हरिद्वार में आयोजित होने वाले महा कुम्भ मेले को लेकर भी कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव शामिल किया गया है हरिद्वार में आयोजित हो रहे महा कुम्भ मेला अप्रेल महीने में होना है ऐसे में उत्तराखंड सरकार हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुम्भ मेले को लेकर भी बड़ा फैसला लेने जा रही है मुख्यमंत्री आवास पर चल रही कैबिनेट बैठक में कई विभागों के प्रस्ताव सहित ऐसे मामले भी रखे गए है जिन पर चर्चा चल रही है।
मुख्यमंत्री आवास पर त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हो रही कैबिनेट बैठक में कई फेसलो पर चर्चा चल रही है दोपहर तक कई बड़े फेसलो को मीडिया के सामने रखा जायेगा वीरवार को शुरू हुई कैबिनेट बैठक में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, मदन कौशिक, सतपाल महाराज,सुबोध उनियाल पहुंच गए है।