बालिकाओं के सषक्तिकरण पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन

गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विष्वविद्यालय
पंतनगर, जिला- ऊधमसिंह नगर (उत्तराखण्ड)

*बालिकाओं के सषक्तिकरण पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन*

पंतनगर। 25 जनवरी 2021। विष्वविद्यालय में राष्ट्रीय बालिका सप्ताह एवं गृह विज्ञान महाविद्यालय की स्वर्णिम जयंती के अवसर पर मानव विकास एवं पारिवारिक अध्ययन विभाग तथा स्वास्ति सुगम फाउन्डेषन के सहयोग से ‘उज्जवल भविष्य हेतु बालिकाओं का सषक्तिकरण’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन महाविद्यालय में किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अधिष्ठात्री, गृह विज्ञान महाविद्यालय, डा. अल्का गोयल ने बताया कि बेटियों के बिना समाज अधूरा है और उनके संरक्षण एवं उज्जवल भविष्य के लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता, सेवानिवृत्त, प्राध्यापिका एवं अधिष्ठात्री, स्वामी केषवानन्द राजस्थान कृषि विष्वविद्यालय, डा. अर्चना राज सिंह ने बालिकाओं के महत्व एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा प्रतिभागियों को इन योजनाओं का लाभ उठाने और योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु प्रेरित किया। सह-प्राध्यापिका, मानव विकास एवं पारिवारिक अध्ययन विभाग, डा. ऋतु सिंह, ने बालिकाओं के व्यक्तित्व निर्माण के विभिन्न चरणों एवं प्रभावित करने वाले कारकों के बारे में बताया। उन्होंने बालिकाओं के व्यक्तित्व निर्माण के फायदे के बारे में बताया जिससे वे भविष्य में स्वम् का निर्माण कर सकें। इस बेबीनार में देष के विभिन्न राज्यों के 95 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अन्त में सहायक प्राध्यापिका, मानव विकास एवं पारिवारिक अध्ययन, डा. रागिनी मिश्रा, द्वारा धन्यवाद प्रस्तुत किया गया।
—————————
*गृह विज्ञान महाविद्यालय में आॅनलाइन सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम प्रारम्भ*
पंतनगर। 25 जनवरी 2021। विष्वविद्यालय के आई.डी.पी.-नाहेप द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों में आॅनलाइन पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में गृह विज्ञान महाविद्यालय के खाद्य एवं पोषण विभाग द्वारा प्रेक्टिकल एप्रोचेस फाॅर डाइट काउंसलिंग विषय पर 3 माह का सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम प्रारम्भ किया गया। प्राध्यापक, कीट विज्ञान विभाग एवं सह-संयोजक आॅनलाइन सर्टिफिकेट कोर्सेज, डा. रविमोहन श्रीवास्तव ने विष्वविद्यालय में आई.डी.पी-नाहेप द्वारा संचालित किए जा रहे विभिन्न आॅनलाइन पाठ्यक्रमों की जानकारी दी तथा कोरोना काल में आॅनलाइन विषयों के महत्व पर भी प्रकाष डाला। अधिष्ठात्री, गृह विज्ञान महाविद्यालय, डा. अल्का गोयल, ने पाठ्यक्रम को तैयार करने में सम्मिलित खाद्य एवं पोषण विभाग के प्राध्यापकों, डा. सरिता श्रीवास्तव, डा. प्रतिमा अवस्थी एवं डा. नीतू डोभाल को बधाई दी तथा इस पाठ्यक्रम में पंजीकृत सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। डा. अल्का गोयल ने सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में बताते हुए कहा कि यह पाठ्यक्रम वर्तमान समय की जरूरत है क्योंकि यह पाठ्यक्रम हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में छोटी बड़ी बीमारियों की रोकथाम से संबंधित जानकारी देगा।
डा. सरिता श्रीवास्तव द्वारा पाठ्यक्रम के अंर्तगत पढ़ाये जाने वाले विभिन्न षीर्षकों के बारे में बताया साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि इस पाठ्यक्रम के अंर्तगत प्रसिद्ध अस्पतालों के विषेषज्ञों के व्याख्यान भी आयोजित किये जायेंगे। डा. प्रतिमा तिवारी द्वारा आॅनलाइन सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम के कंटेंट को पढ़ने, डाउनलोड करने एवं प्रष्नपत्र संबंधित जानकारी दी। अंत में डा. नीतू डोभाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में परियोजना की डा. दीप्ति, डा. निखिलेष कुमार तथा डा. भूपिंदर औलेख का सहयोग रहा तथा कार्यक्रम में 21 पंजीकृत प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

*निदेषक संचार*

Leave a Reply

Your email address will not be published.