बहुद्देशीय निर्माणाधीन पार्किंग का काम अंतिम चरण में था। मसूरी के किंग क्रेग निर्माणाधीन पार्किंग का एक बड़ा हिस्सा गिर गया कोई जनहानि नहीं हुई

बहुद्देशीय निर्माणाधीन पार्किंग का काम अंतिम चरण में था। मसूरी के किंग क्रेग निर्माणाधीन पार्किंग का एक बड़ा हिस्सा गिर गया कोई जनहानि नहीं हुई

1 मई 2021, मसूरी के किंग क्रेग पर पेट्रोल पंप के पास बहुउद्देशीय निर्माणाधीन पार्किंग का एक बड़ा हिस्सा गिर गया।

जानकारी के मुताबिक रात 1:00 बजे के करीब यह हादसा हुआ। अच्छी बात यह रही कि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।

इसके साथ ही निर्माणाधीन पार्किंग के नीचे कोई ट्रैफिक भी नहीं चल रहा था जिसकी वजह से बड़ा हादसा नहीं हुआ।

मसूरी देहरादून मुख्य मार्ग में इस निर्माणाधीन पार्किंग का काम पिछले जून 2016 से चल रहा

है।

बहुद्देशीय निर्माणाधीन पार्किंग का काम अंतिम चरण में था।

मसूरी में यातायात दबाव को कम करने के लिए 31 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग पार्किंग का निर्माण कर रहा है। शुक्रवार रात को पार्किंग को जोड़ने के लिए एप्रोच बनाए जाने के लिए जो लेंटर डाला गया, वह चंद घण्टों म शनिवार को गिर गया। इससे करीब 10 घंटों तक देहरादून मसूरी मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। यातायात बंद होने पर वाहन चूना खाल बार्लोगंज होते निकले। बता दें कि हादसे में स्टील के दो फीट मोटे गार्डर भी मुड़ गए, जिससे प्रोजेक्ट की गुणवत्ता पर ही प्रश्न चिह्न लग गया है। घटना की सूचना मिलते पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता पंकज अग्रवाल और अवर अभियंता संसार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट प्लान और लिंटर गिरने की जानकारी ली जा रही है।

निर्माणाधीन पार्किंग में 212 गाड़ी खड़ी होंगी, जिससे मसूरी में यातायात का दबाव कुछ कम होगा। निर्माण कार्य जून 2016 में शुरू हुआ था, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.