प्रेस क्लब के अध्यक्ष सौरभ गंगवार के नेतृत्व में प्रेस क्लब के सदस्य नरेश कुमार एवं नेमपाल सिंह की तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल द्वारा दिल्ली प्रेस कौंसिल में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत किया
रुद्रपुर। लाॅक डाउन के दौरान तत्कालीन जिला सूचना अधिकारी ऊधमसिंह नगर द्वारा ऊधमसिंह नगर जनपद में साप्ताहिक,पाक्षिक समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों को प्रेस पास जारी न करने के संबंध में कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब द्वारा प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया को शिकायत प्रस्तुत कर कार्यवाही की मांग की गई थी जिस पर प्रेस कौंसिल द्वारा कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी।
ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन की घोषणा के दौरान कवरेज के लिए दैनिक समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को जिला प्रशासन की ओर से जिला सूचना विभाग, उधम सिंह नगर के माध्यम से प्रेस पास जारी किए जा रहे थे लेकिन तत्कालीन जिला सूचना अधिकारी,उधम सिंह नगर द्वारा साप्ताहिक व पाक्षिक के संपादकों एवं प्रतिनिधियों को जिनमें अधिकांश राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार भी थे, को लॉक डाउन के दौरान कवरेज के लिए प्रेस पास जारी किए जाने से इंकार कर दिया गया था।
कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब द्वारा जिला सूचना अधिकारी की इस कार्यवाही को केंद्र सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन एडवाईजरी जिसमें प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को छूट प्रदान की गई है,का उल्लंघन मानते हुए लघु समाचार पत्रों को प्रतिबंधित कर प्रेस की स्वतंत्रता को बाधित एवं कठोरा घात किए जाने का आरोप लगाते हुए विभिन्न उच्च अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री व राज्यपाल को भी शिकायत प्रस्तुत कर जिला सूचना अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की गई थी जिस पर शासन स्तर से जांच के आदेश पूर्व में दिये जा चुके है।
कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने बताया कि प्रेस क्लब की ओर से प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया को भी शिकायत प्रस्तुत कर कार्यवाही की मांग की गई थी। प्रेस कौंसिल द्वारा संज्ञान लेते हुये शिकायत को केस संख्या 171/2020-B के रूपमें दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई थी।
प्रेस परिषद ऑफ इंडिया द्वारा इस केस में कार्रवाई करते हुए सचिव अनुपमा भटनागर की ओर से जिला सूचना अधिकारी उधम सिंह नगर के साथ ही,निदेशक,सूचना एवं जनसंपर्क विभाग देहरादून को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के अंदर शिकायत पर जवाब मांगा गया था।
प्रेस परिषद ऑफ इंडिया की ओर से सचिव अनुपमा भटनागर द्वारा 28 अक्टूबर को जिला सूचना अधिकारी को जारी नोटिस में कहा गया है कि माननीय अध्यक्ष,भारतीय प्रेस परिषद ने शिकायत पर विचार करने के पश्चात प्रेस परिषद (जांच प्रिक्रिया) विनियम के अंतर्गत प्रसंगत प्रकरण का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का निर्णय लिया गया है जिसके उपरांत प्रेस परिषद की जांच समिति के समक्ष उचित आदेश के लिए इस प्रकरण को प्रस्तुत किया गया है।
प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया द्वारा की ओर से सचिव द्वारा 04 फरवरी 2021 को जिला सूचना अधिकारी,उधम सिंह नगर एवं निदेशक,सूचना एवं लोक संपर्क विभाग देहरादून, सूचना अधिकारी, मीडिया सेंटर हल्द्वानी को नोटिस जारी कर 23 फरवरी 2021 की तिथि सुनवाई के लिये नियत की गई। सुनवाई के लिये कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सौरभ गंगवार के नेतृत्व में प्रेस क्लब के सदस्य नरेश कुमार एवं नेमपाल सिंह की तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल द्वारा दिल्ली प्रेस कौंसिल में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत किया गया।
जिला सूचना अधिकारी ऊधमसिंह नगर की ओर से अपर जिला सूचना अधिकारी के.एल. टम्टा द्वारा उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत किया गया।
सौरभ गंगवार ने बताया कि इस दौरान उनके द्वारा अपर जिला सूचना अधिकारी द्वारा लघु समाचार पत्रों एवं उनके प्रतिनिधियों के प्रति उदासीन रवैया अपनाने और भ्रष्टाचार में संलिप्तता की भी शिकायत उनके द्वारा प्रेस कौंसिल को की गई है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हितों के लिये कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब के नेतृत्व में उनका प्रयास हमेशा जारी रहेगा।
प्रेस परिषद की जांच समिति द्वारा दोनों पक्षों की सुनवाई उपरांत इस प्रकरण को अग्रिम कार्यवाही एवं आदेश के लिये सुरक्षित रखा गया है।