प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद एलएलबी छात्र ने मेरठ के होटल में किया सुसाइड

प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद एलएलबी छात्र ने मेरठ के होटल में किया सुसाइड

मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र में गढ़ रोड पर मंगलवार देररात होटल के कमरे में युवक ने पिस्टल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। रितिका से  ब्रेकअप के बाद उस घटना को अंजाम दिया है क्या सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पता चला कि मृतक एलएलबी का छात्र था और प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद अवसाद के कारण घटना अंजाम दी है। घटना के चलते होटल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

हापुड़ की कमलापुरी कॉलोनी निवासी रोहित पुत्र विजेंद्र एलएलबी का छात्र था। देररात करीब 11 बजे रोहित गढ़ रोड स्थित पीके होटल में पहुंचा था। होटल के कर्मचारियों के अनुसार रोहित ने होटल में फर्स्ट फ्लोर पर रूम नंबर 30 किराए पर लिया था। देररात करीब दो बजे कमरे से धमाके की आवाज आई, जिसके बाद अफरातफरी मच गई। होटल के कर्मचारी मौके पर दौड़े। कमरे में खून से लथपथ रोहित की लाश पड़ी मिली, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। इंस्पेक्टर नौचंदी प्रेमचंद शर्मा और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को मौके से एक देसी पिस्टल भी बरामद हुई। रोहित ने अपनी कनपटी से पिस्टल सटाकर गोली मारी थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। युवक के परिजनों ने बताया कि वह एक प्राइवेट कॉलेज में एलएलबी कर रहा था और द्वितीय वर्ष का छात्र था। रोहित के परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही रोहित का अपनी प्रेमिका से ब्रेकअप हुआ था। जिसके चलते वह डिप्रेशन में चल रहा था। इंस्पेक्टर प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.