पिछले 24 घंटे में देहरादून में सबसे अधिक 3979 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाजीटिव आयी
देहरादून। दस दिन से अधिक समय से चल कोविड कर्फ्यू के बाद भी उत्तराखंड और विशेष रूप से देहरादून में कोरोना की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही और रोज पहले दिन के मुकाबले मरीज बढते जा रहे हैं।उत्तराखंड में जनपद देहरादून तो सबसे बड़ा हाटस्पाट बनता जा रहा है। स्टेट कोरोना कन्ट्रोल रूम कोविड 19 के हैल्थ बुलेटिन के शुक्रवार को भी राज्य 9642 नये केस सामने आये जबकि 137 कोरोना के सामने जिंदगी की जंग हार गए।
राज्य में देहरादून जनपद सबसे बड़ा हाटस्पाट बनता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में देहरादून में सबसे अधिक 3979 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाजीटिव आयी। हरिद्वार में 786,नैनीताल में 1342,और उधमसिंह नगर में 1282 मरीजों का बडा आंकडा आया। आज जहां धार्च्यूला विधायक हरीश धामी की बेटी का निधन हो गया वहीं पत्रकारों ने अपने एक साथी राजेन्द्र जोशी को खो दिया। राजेन्द्र जोशी कोरोना संक्रमित थे और उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां उनका निधन हो गया।