पाँच शीशम की गिलटों के साथ परिवहन करते एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा
*पाँच शीशम की गिलटों के साथ परिवहन करते एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा*
रुद्रपर:-श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति / संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत आज दिनांक आज दिनांक 16/01/ 2021 को अभियुक्त गण क्रमशः 1- गुरजीत सिंह पुत्र माला सिंह निवासी ग्राम तोता बेरिया बेरियादौलत थाना केलाखेड़ा उम्र 21 वर्ष व 2- सुरेंद्र सिंह पुत्र बंता सिंह निवासी थापकनगला बेरिया दौलत थाना केलाखेड़ा उम्र 28 वर्ष को स्वराज 735 ट्रैक्टर में पुराली मैं छिपाकर परिवहन कर ले जाए जा रहे 05 शीशम के गिल्टो के साथ पकड़ा गया मौके छे वन विभाग को सूचित किया गया वन विभाग के डिप्टी रेंजर हेम सिंह नेगी मय टीम के पहुंचे तथा अभियुक्तगण व बरामदा माल को अग्रिम कार्रवाई हेतु वन विभाग के सुपुर्द किया गया
बरामदगी टीम –
1-उपनिरीक्षक मनोहर चंद चौकी प्रभारी बेरिया दौलत थाना केलाखेड़ा
2-कॉन्स्टेबल 1193 सीपी जगदीश सिंह चौकी बेरिया दौलत
3-कॉन्स्टेबल 421सीपी जगदीश पाठक चौकी बेरिया दौलत
4- कांस्टेबल490 सीपी विनोद खाती चौकी बेरिया दौलत