नेशनल हाईवे पर वैन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 5 महिलाओं की मौत

नेशनल हाईवे पर वैन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 5 महिलाओं की मौत

गरियाबंद, 13 जून (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में रिस्तेदार के मौत हो जाने पर मातम में शामिल होने आये 12 लोग वैन में बैठकर अभनपुर से गरियाबंद जा रहे थे। तभी वैन नेशनल हाईवे के किनारे लगे पेड़ से टकरा गई जिसके चलते वैन में सवार 05 महिलाओं की मौत हो गई जो एक ही परिवार से थी। ड्रायवर समेत अन्य लोगों को भी चोट आई है। जिनका राजिम में इलाज करने के बाद रायपुर रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद के मालागांव से हादसे के शिकार सभी रिस्तेदार की मौत हो जाने पर अभनपुर आए थे। शनिवार की देर रात वापस लौटते वक्त कोपरा मोड़ के पास वेन पेड़ से अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसे में जमौती 40,दुखिया 65 वर्ष,दुकाला 65 वर्ष,केन बाई 65 और परवल बाई निषाद 55 वर्ष की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पांडुका थाना पुलिस व हाइवे की पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच मृतकों व घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा है। वैन में एक 13 वर्ष बच्ची भी सवार थी जिसे मामुली चोट लगी है,वहीं हादसे में वैन ड्रायवर भी घायल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.