निजीकरण के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

निजीकरण के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
चित्रकूट। (आरएनएस) युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष विपिन पाण्डेय की अगुवाई में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ एनएमपी के विरोध में नारेबाजी कर जुलूस निकाल प्रदर्शन किया।
गुरुवार को युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष विपिन पाण्डेय व कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल की अगुवाई में कांग्रेस जिला कार्यालय से ट्राफिक चैराहा, कचहरी के अन्दर, ब्लाक व पार्क तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एनडीए सरकार जिन कम्पनियों का निजीकरण कर रही है। उससे महंगाई व बेरोजगारी चरम सीमा पर बढेगी। भाजपा सरकार में उन कम्पनियों में काम कर रहे कर्मचारियों एवं मजदूरों के भविष्य के बारे में कुछ नहीं सोंचा। निजी कम्पनियों को बेंचने से पहले भाजपा सरकार केा गम्भीरता से विचार करना चाहिए। सदन में चर्चा करनी चाहिए।
कांग्रेस नेत्री/जिला उपाध्यक्ष प्रशासन रंजना बरातीलाल पाण्डेय ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में एनडीए सरकार ने राष्ट्रीय मुद्रीकरण, पाइपलाइन, एनएमपी के तहत 13 क्षेत्रों का निजीकरण किया है। रणनीतिक रुप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों की सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशनों, हवाई जहाजों से लेकर सिपिंग बंदरगाहों तक को निजी कारोबारियों को बेंचने की योजना बनाई जा रही है। कांग्रेसी हर कीमत पर विरोध करेंगे। युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष विपिन पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रीय मुद्रीकरण का पुरजोर विरोध किया जा रहा है।
विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता अवधेश करवरिया, राकेश वर्मा, विजयमणि त्रिपाठी, राजकुमार कोल, लतीफ खान, ओमप्रकाश गुप्ता, श्रवण निषाद, दिव्यांशु पाण्डेय, सौरभ राजन, संदेश चतुर्वेदी, भूपत कोल, सचिन मिश्रा, अजय केशरवानी, अजय मौर्या, संतकुमार कोल, प्रदीप केशरवानी समेत तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.