देश भर में तेज़ी से बढ़े कोविड के मामलों की तरह ही उत्तराखंड राज्य में भी नए केस तेज़ी से बढ़े है।बीते 24 घण्टे में 791 नए मामले सामने आए है जबकि 7 मौते
6, अप्रैल को उत्तराखंड में महाराष्ट्र की रफ्तार से मरीज जाए सामने उत्तराखंड के लिए भी खतरे की घंटी साबित हो शक्ति है
देहरादून देश भर में तेज़ी से बढ़े कोविड के मामलों की तरह ही उत्तराखंड राज्य में भी नए केस तेज़ी से बढ़े है।बीते 24 घण्टे में 791 नए मामले सामने आए है जबकि 7 मौते हुई है। जिलेवार बात करे तो देहरादून में 303 185,नैनीताल 107,पौड़ी1,पितरोगढ़45,रुद्रप्रयाग 5K,टिहरी 75,उधमसिंगनगर 41उतरकाशी 7,अल्मोड़ा।6,बागेश्वर 11चमोली 3,चंपावत में 2 मामले सामने आए है।आज प्रदेश में 351।मरीज ठीक होकर ठीक होकर अपने अपने घरों को हुए रवाना कृपया इस न्यूज़ को शेयर करें और हमसे जुड़ने के लिए लिंक ओपन करें